नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.82 लाख करोड़ रुपये घट गयी।
विशेषज्ञों के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतक, विदेशी पूंजी की निकासी और कई देशों में केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर को कड़ा किये जाने को लेकर चिंता के बीच बिकवाली दबाव के कारण बाजार नीचे आया।
बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन सोमवार को 1,023.63 अंक यानी 1.75 प्रतिशत लुढ़ककर 57,621.19 अंक पर बंद हुआ।
तीन दिनों मे सेंसेक्स 1,937.14 अंक टूटा है।
बाजार में गिरावट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,82,272.23 करोड़ रुपये घटकर 2,64,82,633.52 करोड़ रुपये पर आ गया।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.