scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशअर्थजगतचार दिनों में निवेशकों के 11.28 लाख करोड़ रुपये डूबे

चार दिनों में निवेशकों के 11.28 लाख करोड़ रुपये डूबे

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी रहने के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई। यह लगातार चौथा सत्र है जबकि बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। इन चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों को 11.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह 1,491.06 अंक यानी 2.74 प्रतिशत टूटकर 52,842.75 अंक पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,966.71 अंक यानी 3.61 प्रतिशत के नुकसान के साथ 52,367.10 अंक पर आ गया था।

शेयर बाजारों में गिरावट के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार दिन में 11,28,214.05 करोड़ रुपये घटकर 2,41,10,831.04 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इन चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 3,404.53 अंक यानी 6.05 प्रतिशत नीचे आया है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments