नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 6,80,441 करोड़ रुपये घट गयी। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख और घरेलू धारणा कमजोर होने से शेयर बाजारों में गिरावट बनी हुई है।
बीएसई सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 60,000 अंक के नीचे बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट के बीच आईटी, ऊर्जा और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली के साथ बाजार नीचे आया।
पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 1,844.29 अंक नीचे आ चुका है।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण तीन दिन में 6,80,441 करोड़ रुपये घटकर 2,73,21,996.71 करोड़ रुपये पर आ गया।
इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को रिकॉर्ड 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये पहुंच गया था।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.