scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबायजू के संस्थापकों को हटाने की मांग कर रहे निवेशक

बायजू के संस्थापकों को हटाने की मांग कर रहे निवेशक

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच बायजू ब्रांड के अंतर्गत संचालित होने वाली थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड में लगभग छह निवेशकों ने कंपनी के प्रमुख मुद्दों पर बात करने और संस्थापकों को फर्म पर नियंत्रण से बाहर करने के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

ईजीएम नोटिस में नीदरलैंड की निवेश कंपनी प्रोसस के नेतृत्व में निवेशकों ने बकाया शासन, वित्तीय कुप्रबंधन और अनुपालन मुद्दों के समाधान और निदेशक मंडल के पुनर्गठन का अनुरोध किया है।

निवेशकों के समूह ने शेयरधारकों को भेजे गए नोटिस में कहा, “ईजीएम में जिन प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है, उनमें बकाया प्रशासन, वित्तीय कुप्रबंधन और अनुपालन मुद्दों के समाधान, निदेशक मंडल के पुनर्गठन का अनुरोध शामिल है ताकि यह अब टी एंड एल के संस्थापकों द्वारा नियंत्रित न हो और कंपनी के नेतृत्व में बदलाव हो सके।”

सूत्र ने बताया कि नोटिस को जनरल अटलांटिक, पीक-15, सोफिना, चैन जुकरबर्ग, आउल और सैंड्स द्वारा समर्थित किया गया है। बायजू में इनकी संयुक्त रूप से लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

नोटिस के अनुसार, बायजू के शेयरधारकों के एक संघ ने जुलाई और दिसंबर में निदेशक मंडल से बैठक के लिए अनुरोध भी किया था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments