scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतशेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की पूंजी 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की पूंजी 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के बीच मंगलवार को निवेशकों की पूंजी में 4.21 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 454.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 72,186.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 529.98 अंक तक उछल गया था।

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप में 1.23 प्रतिशत और मिडकैप में 1.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

बाजार में तेजी का दौर लौटने से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,21,755.4 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,83,270.93 करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई पर सूचीबद्ध कुल 2,353 कंपनियों में तेजी दर्ज की गई जबकि 1,508 कंपनियों में गिरावट रही। बाकी 83 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments