scorecardresearch
Monday, 28 October, 2024
होमदेशअर्थजगतशेयर बाजार में सुधार से निवेशकों की पूंजी 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में सुधार से निवेशकों की पूंजी 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजार में पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद तेजी आने से सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 प्रतिशत उछलकर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 1,137.52 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 80,539.81 अंक पर पहुंच गया था।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,21,138.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,41,20,059.86 करोड़ रुपये हो गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ”अधिक मूल्यांकन की चिंताओं के बीच पिछले सप्ताह बाजारों में तेजी से गिरावट हुई थी।’’

उन्होंने कहा कि बाजार का व्यापक रुख सुस्ती का बना हुआ है और इसलिए निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments