नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) निवेश कंपनी इनवेस्को ने बुधवार को कहा कि इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड सहित विकासशील बाजार में उसकी निवेश टीम द्वारा प्रबंधित तीन कोष जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेईईएल) में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे।
इनवेस्को जेडईईएल में सबसे बड़ी शेयरधारक है। उसने कहा कि प्रस्तावित बिक्री के बाद उसकी निवेश टीम द्वारा प्रबंधित तीन कोषों के पास जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के कम से कम 11 प्रतिशत शेयर रहेंगे।
इनवेस्को ने एक बयान में कहा कि यह फैसला निवेश टीम के इस विश्वास को दर्शाता है कि सोनी के साथ हुए सौदे में जेईईएल के शेयरधारकों के लिए काफी संभावनाएं हैं।
बयान में कहा गया कि तीनों कोष बुधवार को शेयर बेचने के लिए बुकबिल्ड लेनदेन शुरू कर रहे हैं।
बुकबिल्ड लेनदेन के तहत संस्थागत निवेशकों को शेयरों की संख्या और कीमत के साथ बोलियां जमा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
इनवेस्को ने पिछले महीने कहा था कि वह जी-सोनी विलय सौदे का समर्थन करेगी और प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका और दो स्वतंत्र निदेशकों को हटाने के लिए जेडईईएल की ईजीएम बुलाने के मांग को आगे नहीं बढ़ाएगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.