scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतइन्वेनायर एनर्जी मध्य प्रदेश में सीबीएम खदान में 50 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

इन्वेनायर एनर्जी मध्य प्रदेश में सीबीएम खदान में 50 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) गैस एवं तेल खोज कंपनी इन्वेनायर एनर्जी मध्य प्रदेश स्थित खदान के कोयला सीम से गैस (सीबीएम) उत्पादन करने के लिए अगले दस वर्षों में 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,137 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन मनीष माहेश्वरी ने यह जानकारी दी।

कंपनी की अनुषंगी इन्वेनायर पेट्रोडाइन लिमिटेड(आईपीएल) को मध्य प्रदेश स्थित सीबीएम (कोल बेड मिथेन) खदान मिली है। इसके लिए राजस्व साझेदारी के अनुबंध पर सितंबर में हस्ताक्षर हुए थे।

इन्वेनायर को उत्पादन का लाइसेंस इसी महीने मिला है।

खदान में अनुमानित 2000 अरब घन मीटर का भंडार है। इसके अलावा, इससे प्रतिदिन 30 लाख घन मीटर गैस मिल सकती है जिसका उपयोग ऊर्जा संयंत्रों, उर्वरक उत्पादन में किया जा सकता है या फिर से वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली सीएनजी में बदला जा सकता है।

माहेश्वरी ने कहा, ‘‘हमारी योजना पहले चरण में 350 कुएं खोदने की है, गैस उत्पादन 2024 में शुरू करने का लक्ष्य है।’’

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments