scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअर्थजगतइंटरनेशनल जेमोलॉजिकल का शेयर 22 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल का शेयर 22 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) हीरा कारोबार से जुड़ी कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 417 रुपये से 22 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 504.85 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 25.89 प्रतिशत चढ़कर 525 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर इसे 22.30 प्रतिशत चढ़कर 510 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 20,523.26 करोड़ रुपये रहा।

जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत मंगलवार को बोली के अंतिम दिन तक 33.78 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने 4,225 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 397-417 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments