scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअंतरिम बजट कृषि, डेयरी क्षेत्रों को मजबूत करने का ‘रोडमैप’ : उद्योग जगत

अंतरिम बजट कृषि, डेयरी क्षेत्रों को मजबूत करने का ‘रोडमैप’ : उद्योग जगत

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) कृषि और संबद्ध क्षेत्र दिग्गजों ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट को शोध एवं विकास, प्रौद्योगिकी और भंडारण में निवेश को प्रोत्साहित करके कृषि, कृषि रसायन, डेयरी क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए एक आशाजनक ‘रोडमैप’ बताया है। उनका कहना है कि यह पहल किसानों और उनकी आजीविका को सशक्त बनाएगी।

गोदरेज एग्रोवेट के प्रबंध निदेशक बलराम सिंह यादव ने कहा, ‘‘अंतरिम बजट 2024-25 ‘अन्नदाता’ और हमारे देश की रीढ़ – हमारे किसानों को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है। पीएम-किसान सम्मान योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता से लेकर किसान-केंद्रित नीतियों का विस्तार और नवाचारों को बढ़ावा देने तक, बजट कृषि क्षेत्र में समावेशी, सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया।

पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा कि कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए खुरपका और मुंहपका की बीमारी को नियंत्रित करने के प्रयासों के साथ-साथ डेयरी किसानों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम की घोषणा एक सकारात्मक कदम है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वदेशी नस्लों को बढ़ावा देने और डेयरी क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता बढ़ी हुई उत्पादकता और टिकाऊ विकास की नींव रखती है।’’

भंडार गृह सेवाप्रदाता सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (एसएलसीएम) समूह के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप सभरवाल ने कहा कि अंतरिम बजट में फसल कटाई के बाद की गतिविधियों को दिया गया प्रोत्साहन एक स्वागतयोग्य कदम है।

डेलॉयट इंडिया के भागीदार आनंद रामनाथन ने टिप्पणी की कि वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट, फसल बीमा में हस्तक्षेप, नैनो उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहित करने, तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण में निवेश बढ़ाने के माध्यम से कृषि में विकास और उत्पादकता का समर्थन करना जारी रखता है।

धानुका एग्रीटेक के प्रबंध निदेशक एम के धानुका ने कहा, ‘‘एकत्रीकरण, आधुनिक भंडारण, कुशल आपूर्ति श्रृंखला, प्राथमिक और माध्यमिक प्रसंस्करण और विपणन और ब्रांडिंग सहित फसल कटाई के बाद की गतिविधियों के क्षेत्रों में निजी और सार्वजनिक निवेश को प्रोत्साहित करने की घोषणा एक प्रशंसनीय कदम है।’’

सिंजेंटा इंडिया के मुख्य स्थिरता अधिकारी और क्रॉप लाइफ इंडिया के चेयरमैन के सी रवि ने कहा कि पिछले दशक में विकसित मजबूत भौतिक-डिजिटल-सामाजिक बुनियादी ढांचे ने अर्थव्यवस्था को वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लिए एक अच्छी नींव दी है।

एग्रीटेक स्टार्टअप ओटिपी के संस्थापक और सीईओ वरुण खुराना ने कहा कि फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में निजी और सार्वजनिक निवेश के लिए प्रोत्साहन सराहनीय है, जो अधिक मजबूत और टिकाऊ कृषि पारिस्थितिकी तंत्र का वादा करता है।

इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना और पीएम फसल बीमा योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की निरंतरता, क्रमशः प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता और फसल बीमा प्रदान करना, हमारे किसानों की आजीविका की सुरक्षा के लिए सरकार के समर्पण का उदाहरण है।

आर्य.एजी के सह-संस्थापक और सीईओ प्रसन्ना राव ने टिप्पणी की कि फसल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे में निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बजट की प्रतिबद्धता परिणामों को बढ़ाने में काफी मदद करेगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments