scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतइंटेलसैट को भारत में प्रत्यक्ष उपग्रह प्रसारण की मंजूरी मिली

इंटेलसैट को भारत में प्रत्यक्ष उपग्रह प्रसारण की मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) अमेरिका स्थित इंटेलसैट घरेलू मीडिया संगठनों को सीधे उपग्रह कवरेज देने के लिए भारत सरकार से मंजूरी पाने वाली पहली विदेशी उपग्रह परिचालकों में से एक बन गई है।

इंटेलसैट ने बयान में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) से मंजूरी हासिल करने के बाद उसे भारत की तीन सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों से नया व्यवसाय मिला है।

इन-स्पेस का अनुमोदन इंटेलसैट को पूरे भारत में सी-बैंड कवरेज देने के लिए चार भूस्थिर उपग्रहों- आईएस-17, आईएस-20, आईएस-36 और आईएस-39 के परिचालन के लिए अधिकृत करता है। ये उपग्रह देश के भीतर और इसकी सीमाओं के बाहर सामग्री वितरण और वितरण का समर्थन करेंगे।

इंटेलसैट के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (एशिया-प्रशांत) गौरव खरोड़ ने कहा, ‘‘यह अनुमोदन भारत के अंतरिक्ष वाणिज्य क्षेत्र में इंटेलसैट के योगदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राष्ट्रीय गौरव का स्रोत है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments