scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशअर्थजगतरियल एस्टेट क्षेत्र में मार्च तिमाही में 1.3 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश : रिपोर्ट

रियल एस्टेट क्षेत्र में मार्च तिमाही में 1.3 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश ने ऊंची छलांग लगाई है। जनवरी-मार्च की तिमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश 31 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया।

कोलियर्स इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश 31 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें मुख्य रूप से घरेलू निवेश का योगदान रहा है। मार्च तिमाही में कुल प्रवाह में घरेलू निवेश का हिस्सा 60 प्रतिशत रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान घरेलू निवेश 80 करोड़ डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 75 प्रतिशत की वृद्धि है। घरेलू निवेश मुख्य रूप से औद्योगिक और गोदाम और कार्यालय खंड पर केंद्रित रहा।

कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बादल याग्निक ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र को लेकर संस्थागत निवेशक लगातार भरोसा दिखा रहें हैं। यह वृद्धि रियल स्टेट क्षेत्र की जुझारू क्षमता और ऐसे अवसरों को प्रदर्शित करती है, जिनका अभी तक दोहन नहीं हो सका है।

भाषा अंशु भारती अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments