scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईजीईएसएल के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करे्गी आइनॉक्स विंड

आईजीईएसएल के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करे्गी आइनॉक्स विंड

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) आइनॉक्स विंड के निदेशक मंडल की एक समिति ने कंपनी को अपनी इकाई आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लि. (आईजीईएसएल) के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में भाग लेने की मंजूरी दे दी है। आइनॉक्स विंड इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी।

कंपनी ने बीएसई को यह सूचना दी है।

इससे पहले छह दिसंबर, 2021 को आईजीईएसएल के बोर्ड ने कंपनी को आईपीओ के जरिये धन जुटाने की मंजूरी दे दी थी। बोर्ड ने कंपनी को 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और कुछ मौजूदा और पात्र शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश लाने की मंजूरी दी थी।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments