scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतआईनॉक्स विंड ने पूर्वा ग्रीन से 990 मेगावाट की परियोजना का क्रियान्वन किया

आईनॉक्स विंड ने पूर्वा ग्रीन से 990 मेगावाट की परियोजना का क्रियान्वन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि हस्ताक्षरित 1,500 मेगावाट फ्रेमवर्क समझौते में से 990 मेगावाट ‘टर्नकी’ (परिचालन के लिए तैयार) ऑर्डर का निष्पादन गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर जोरों पर है।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईनॉक्स विंड को इन परियोजनाओं से संबंधित सभी अग्रिम प्राप्त हो गए हैं और चालू वित्त वर्ष (2025-26) से कई चरणों में परिचालन की उम्मीद है।

कंपनी ने सीईएससी लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी पूर्वा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के साथ 1,500 मेगावाट फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

आईनॉक्स विंड के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैलाश ताराचंदानी ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अब पूर्वा के लिए कई स्थानों पर 990 मेगावाट की पूरी टर्नकी परियोजना को क्रियान्वित कर रहे हैं। हम चालू वित्त वर्ष से चरणबद्ध तरीके से परियोजना को चालू करना शुरू करेंगे।”

बयान में कहा गया है कि पूर्वा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड से प्राप्त यह ऑर्डर भारत में किसी भी स्वतंत्र बिजली उत्पादक द्वारा किसी भी पवन ऊर्जा मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) को दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर है।

पूर्वा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड आरपी-संजीव गोयनका समूह की प्रमुख कंपनी है। यह गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सहित भारत के विभिन्न राज्यों में पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं का एक बड़ा नवीकरणीय पोर्टफोलियो विकसित कर रही है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments