नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) आईनॉक्स विंड लि. (आईडब्ल्यूएल) को एक वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी से तमिलनाडु में 51 पवनचक्कियों की आपूर्ति का नया ऑर्डर मिला है।
आईनॉक्स विंड ने शुक्रवार को बयान में कहा कि प्रत्येक टर्बाइन की क्षमता तीन मेगावाट होगी, जिससे ऑर्डर की कुल क्षमता 153 मेगावाट हो जाएगी।
कंपनी ने कहा, “आइनॉक्स विंड ने घोषणा की है कि उसे तमिलनाडु में कंपनी द्वारा विकसित की जा रही एक परियोजना के लिए अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी से 153 मेगावाट का ऑर्डर मिला है।”
इसके अलावा, आईडब्ल्यूएल परियोजना के लिए सीमित दायरे की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के साथ-साथ टर्बाइन के चालू होने के बाद बहु-वर्षीय संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) सेवाएं भी प्रदान करेगा।
आईनॉक्स विंड के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, “भारत का वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) बाजार तेजी से बढ़ रहा है। पवन ऊर्जा परियोजना निष्पादन में हमारी विशेषज्ञता, मजबूत उत्पाद और उत्कृष्ट सेवा द्वारा समर्थित, इसे बड़े अक्षय ऊर्जा परियोजना डेवलपर्स के लिए पसंदीदा भागीदार बनाती है।”
कंपनी ने ऑर्डर से संबंधित कोई और विवरण नहीं बताया।
कुल 12 अरब डॉलर वाले आईनॉक्सजीएफएल समूह की आईनॉक्स विंड भारत की अग्रणी पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता है जो स्वतंत्र बिजली उत्पादकों, उपयोगिताओं, सार्वजनिक उपक्रमों और कॉरपोरेट निवेशकों को सेवा प्रदान करती है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.