scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतइनमोबी की रोपोसो रिलायंस रिटेल के साथ कारोबारी समझौते को लेकर कर रही बातचीत

इनमोबी की रोपोसो रिलायंस रिटेल के साथ कारोबारी समझौते को लेकर कर रही बातचीत

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) डिजिटल प्रौद्योगिकी कंपनी इनमोबी की सोशल मीडिया इकाई रोपोसो सामाजिक वाणिज्यिक कारोबारी समझौते को लेकर रिलायंस रिटेल के साथ बातचीत कर रही है। इसे अगली एक-दो तिमाहियों में अमलीजामा पहनाया जा सकता है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह कहा।

सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली इनमोबी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नवीन तिवारी ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी विभिन्न भागीदारी और विदेशों में कामकाज बढ़ाने के साथ अगले 2-3 साल में एक अरब डॉलर उपयोगकर्ताओं के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नई पीढ़ी के के लिये ई-वाणिज्य से जुड़ी सुविधाएं प्रदान करने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी कर रहे हैं…।’’

तिवारी ने कहा कि करीब एक साल पहले वॉलमार्ट और टिकटॉक ने पारंपरिक विज्ञापन की जगह सोशल मीडिया मंच पर बिक्री को बढ़ावा देने को लेकर करार किया था, लेकिन यह आगे नहीं बढ़ सका।

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में कारोबार के लिये यह बेहतर तरीका है। हम इसे अपना रहे हैं। इसमें तीन से छह महीने लगेंगे। हम कारोबार से जुड़ी व्यवस्था (बैक एंड) को एकीकृत करने को बातचीत कर रहे हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments