मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) वैश्विक डिजिटल सेवा एवं उत्पाद कंपनी इंफोविजन इंक 2023 तक देश में अपने विकास केंद्रों में 2,000 सॉफ्टवेयर इंजीनियर नियुक्त करने की योजना बना रही है।
इंफोविजन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि यह घोषणा वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी के कारोबार में वृद्धि के मद्देनजर की गई है।
कंपनी वर्तमान में पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोयंबटूर से अपने कारोबार का संचालन कर रही है।
अमेरिकी कंपनी 2023 तक अतिरिक्त 2,000 इंजीनियरों के साथ अपने इंजीनियरिंग सेवाओं का परिचालन तेज करके भारत की प्रौद्योगिकी प्रतिभा में महत्वपूर्ण निवेश करने की योजना बना रही है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.