नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस ने बृहस्पतिवार को प्रौद्योगिकी और व्यापार परामर्श कंपनी एमआरई कंसल्टिंग का 3.6 करोड़ डॉलर (लगभग 307.4 करोड़ रुपये) के नकद सौदे में अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौते की घोषणा की।
आईटी कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इन्फोसिस नोवा होल्डिंग्स एलएलसी के माध्यम से परामर्श कंपनी का अधिग्रहण करेगी।
अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अधिग्रहण की लागत “3.6 करोड़ डॉलर तक होगी, जिसमें अग्रिम भुगतान और ‘अर्नआउट’ (कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर भुगतान) शामिल हैं।”
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस अधिग्रहण से इन्फोसिस को ट्रेडिंग और जोखिम प्रबंधन, खासकर ऊर्जा क्षेत्र में नई क्षमताएं मिलेंगी।
इन्फोसिस ने कहा, “टेक्सास के ह्यूस्टन में मुख्यालय वाली एमआरई कंसल्टिंग में 200 से अधिक पेशेवरों की टीम होगी, जिनके पास ऊर्जा/जिंस ट्रेडिंग और जोखिम प्रबंधन (ई/सीटीआरएम) मंच और माहौल में उद्योग ज्ञान, परामर्श और गहन प्रौद्योगिकी अनुभव होगा।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.