नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने अपने डिजिटल पुनः कौशल कार्यक्रम ‘स्प्रिंगबोर्ड’ पर 100 दिनों 12 लाख से अधिक लोगों को जोड़ा है।
इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सरकार के 700 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षा विभागों के साथ भागीदारी की है।
इंफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी नीलांजन रॉय ने एक बयान में कहा, ‘हर नौकरी में गहराई से बदलाव आया है। भविष्य के नौकरी पेशा लोगों को नई और अलग-अलग क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता होगी, विशेष रूप से डिजिटल कौशल में।’
इंफोसिस ने 2025 तक डिजिटल माध्यम से एक करोड़ से अधिक लोगों को पुन: कौशल करने का लक्ष्य रखा है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.