scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशअर्थजगतइन्फोसिस का मुनाफा चौथी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये पर

इन्फोसिस का मुनाफा चौथी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये पर

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 6,128 करोड़ रुपये रहा था।

इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, आलोच्य तिमाही में कंपनी का एकीकृत राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था।

कंपनी को स्थिर विनिमय दर के आधार पर वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व में 1-3 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

इन्फोसिस का मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (2023-24) में शुद्ध लाभ 8.9 प्रतिशत बढ़कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 24,095 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,670 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 में 1,46,767 करोड़ रुपये थी।

इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 20 रुपये का अंतिम लाभांश देने के साथ आठ रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है।

कंपनी ने 45 करोड़ यूरो में जर्मनी की कंपनी इन-टेक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की भी घोषणा की है। यह सौदा पूरी तरह से नकद में होगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments