scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतइंफोसिस ने 'सिडनी लिविंग लैब' खोला

इंफोसिस ने ‘सिडनी लिविंग लैब’ खोला

Text Size:

बेंगलुरु, एक अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने सोमवार को ‘सिडनी लिविंग लैब’ खोलने की घोषणा की।

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के प्रीमियर डोमिनिक पेरोटेट की बेंगलुरु में इंफोसिस मुख्यालय की यात्रा के दौरान यह घोषणा की गई थी।

इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि प्रीमियर ने 81 एकड़ के विशाल इंफोसिस बेंगलुरु कैंपस का दौरा किया और इंफोसिस बेंगलुरु ‘लिविंग लैब’ में डिजिटल अनुभवों को महसूस किया। यह मेलबर्न समेत विश्व स्तर पर स्थापित 20 से अधिक के नेटवर्क का हिस्सा होगा।

बयान में कहा गया है कि 2,030 वर्गमीटर में फैला यह एनएसडब्ल्यू लिविंग लैब, इंफोसिस के नए सिडनी कार्यालय में 160 वर्गमीटर का सह-निर्माण स्थान है।

बयान के मुताबिक यह ग्राहकों, भागीदारों, स्टार्टअप, शिक्षाविदों और सरकार सहित इंफोसिस के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को जोड़ेगा, ताकि अभिनव डिजिटल समाधानों को प्रेरित और पोषित किया जा सके।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments