scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतइन्फोसिस 2022-23 में कर सकती है 55,000 स्नात्कों की नियुक्ति: कंपनी सीईओ

इन्फोसिस 2022-23 में कर सकती है 55,000 स्नात्कों की नियुक्ति: कंपनी सीईओ

Text Size:

मुंबई, 16 फरवरी (भाषा) देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस आने वाले समय में वृद्धि की अच्छी संभावना देख रही है और इसको देखते हुए 2022-23 में शैक्षणिक परिसरों से 55,000 स्नातकों की नियुक्ति कर सकती है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख ने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इंजीनियरिंग और विज्ञान स्नातकों के लिए शानदार अवसर हैं, लेकिन उन्होंने उनसे यह समझने को कहा कि यह एक ऐसा करियर होगा जहां उन्हें कम अवधि में नये कौशल सीखने होंगे।

पारेख ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम के कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम अगले साल (2022-23) में 55,000 कॉलेज स्नातक नियुक्त करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इन्फोसिस 2021-22 में सालाना राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है और यह नौकरी चाहने वाले नये स्नातकों के लिये कंपनी से जुड़ने और आगे बढ़ने का अवसर है।

पारेख ने कॉलेज छात्र-छात्राओं से कहा कि अवसर की कमी नहीं है लेकिन उनसे कम समय में नये कौशल सीखने को तैयार रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी एक दशक में जरूरत के हिसाब से हुनरमंद बनने की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन प्रौद्योगिकी में बदलाव कम समय में हो रहा है, ऐसे में युवा स्नातकों को हर तीन से पांच साल में खुद को कुशल बनाने को तैयार रहना चाहिए।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments