scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशअर्थजगतइंफोसिस ने वर्ष 2021-22 में 24,100 करोड़ रुपये का पूंजीगत रिटर्न दिया: नीलेकणी

इंफोसिस ने वर्ष 2021-22 में 24,100 करोड़ रुपये का पूंजीगत रिटर्न दिया: नीलेकणी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2021-22 में 31 रुपये प्रति शेयर के कुल लाभांश के साथ 24,100 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत रिटर्न दिया है। इसके साथ 11,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनखर्रीद भी की गई है।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 असाधारण वृद्धि का साल रहा है जिसमें कंपनी को 19.7 फीसदी की दर से वृद्धि हासिल हुई। यह बीते 11 साल में कंपनी को मिली सबसे तेज वृद्धि है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 16 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके अलावा 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश भी है जिसे मिलाकर वित्त वर्ष 2021-22 में कुल लाभांश 31 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

नीलेकणी ने कहा, ‘‘इसके साथ कंपनी ने 2021-22 में लगभग 13,000 करोड़ रुपये का कुल लाभांश देने की घोषणा की है। इसके अलावा 11,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनखर्रीद सितंबर में पूरी हो गई। कुल पूंजीगत रिटर्न 24,100 करोड़ रुपये से अधिक का है।’’

उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने सलील पारेख की इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर पुनर्नियुक्ति की सिफारिश की है। पारेख का दूसरा कार्यकाल पांच वर्ष का होगा और एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक रहेगा।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments