scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतइन्फो एज का मुनाफा चौथी तिमाही में कई गुना बढ़कर 463 करोड़ रुपये पर

इन्फो एज का मुनाफा चौथी तिमाही में कई गुना बढ़कर 463 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) इन्फो एज (इंडिया) का 31 मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर कई गुना बढ़कर 463.3 करोड़ रुपये रहा।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को 25.5 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ हुआ।

इन्फो एज ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 60.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इस दौरान उसे 161.9 करोड़ रुपये का असाधारण घाटा हुआ था।

इन्फो एज के पास नौकरी डॉट कॉम, 99एकड़ डॉट कॉम, जीवनसाथी डॉट कॉम, शिक्षा डॉट कॉम और ऑलचेकडील्स समेत अन्य कंपनियां हैं।

इसने जोमैटो, पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार), आइल, कोडिंग निन्जास और एम्बिशनबॉक्स जैसे स्टार्टअप का समर्थन भी किया है। इसके पोर्टफोलियो में 20 सक्रिय वित्तीय निवेश हैं, जिनका कुल मूल्य 636 करोड़ रुपये है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 749.6 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 657.4 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments