scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतइंफीबीम एवेन्यूज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 49 प्रतिशत बढ़कर 64 करोड़ रुपये पर

इंफीबीम एवेन्यूज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 49 प्रतिशत बढ़कर 64 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 64.4 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने बताया कि इस दौरान त्योहारी सत्र और छोटे व्यापारियों के बीच पीओएस भुगतान को अपनाने से डिजिटल भुगतान में तेजी आई।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1,070 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 907 करोड़ रुपये था।

इंफीबीम ने बताया कि कुल भुगतान लेनदेन मात्रा (टीपीवी) सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2,24,000 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने इस वृद्धि का श्रेय अपने कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित फिनटेक समाधान, बैंकों और फिनटेक कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी और त्योहारी सत्र के दौरान डिजिटल लेनदेन बढ़ने को दिया।

इंफीबीम के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विशाल मेहता ने कहा कि त्योहारी सत्र और छोटे व्यापारियों के बीच पीओएस भुगतान को अपनाने की बढ़ती प्रवृत्ति से लेनदेन बढ़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, हमारे एआई-संचालित व्यावसायिक समाधानों ने हमारे राजस्व को बढ़ाया।’’

उन्होंने कहा कि ‘रेडिफ डॉट कॉम’ अब हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा है, जिससे हम अपने वित्तीय प्रदर्शन और डिजिटल पेशकशों के बढ़ने की उम्मीद करते हैं।

कंपनी के भुगतान कारोबार ने उसके कुल राजस्व में 94 प्रतिशत का योगदान दिया, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये हो गया। इसके ई-कॉमर्स मंच कारोबार का राजस्व 23.2 प्रतिशत बढ़कर 60.1 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments