scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतउद्योग का रेफ्रिजरेटर के आयात पर ‘अंकुश’ का आग्रह

उद्योग का रेफ्रिजरेटर के आयात पर ‘अंकुश’ का आग्रह

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) घरेलू रेफ्रिजरेटर उद्योग ने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार से इसके आयात पर ‘अंकुश’ लगाने का आग्रह किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, अगर रेफ्रिजरेटर को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया जाता है, तो आयातकों को इसके आयात के लिए सरकार से अनुमति या लाइसेंस प्राप्त करना होगा।

सूत्रों में से एक ने कहा, ‘‘हमें रेफ्रिजरेटर के आयात पर अंकुश लगाने के संबंध में उद्योग से एक प्रस्ताव मिला है।’’

सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में रेफ्रिजरेंट के साथ आने वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि वे इस मुद्दे पर उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments