scorecardresearch
Monday, 30 December, 2024
होमदेशअर्थजगतउद्योग जगत ने राहुल बजाज को श्रद्धांजलि दी

उद्योग जगत ने राहुल बजाज को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) जानेमाने उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर भारतीय उद्योग जगत के लोगों ने शनिवार को दुख जताया। बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राहुल भाई सलाह देने, मनोबल बढ़ाने के लिए आपका आभार। भारतीय कारोबार पर आपकी अमिट छाप रहेगी।’’

बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया, ‘‘उद्योगपति एवं बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन। मैं बहुत दुखी हूं। वह बहुत ही प्रिय मित्र थे। देश ने एक महान बेटा और राष्ट्र निर्माता खो दिया।’’

टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘वह भारतीय वाहन उद्योग गढ़ने वाले चुनिंदा सितारों में से एक थे। वह गुणवत्ता और प्रौद्योगिकी की संस्कृति की स्थापना करने वाले अगुवा थे।’’

रेमंड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि बजाज का निधन कॉरपोरेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments