नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को कहा कि कर अधिकारियों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के कथित कम भुगतान के लिए उसे लगभग 21.62 करोड़ रुपये का मांग नोटिस दिया है।
इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक को विभिन्न जीएसटी मुद्दों के लिए अहमदाबाद, गुजरात के राज्य कर उपायुक्त से मंगलवार को इस आशय का आदेश मिला।
बैंक ने कहा कि मांग का वित्तीय प्रभाव जुर्माना सहित 21.62 करोड़ रुपये तक है। बैंक ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर विचार कर रहा है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.