मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण खुराना ने वित्त वर्ष 2024-25 के बहीखाते में 1,960 करोड़ रुपये की लागत वाली लेखा चूक सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है।
खुराना बैंक के ‘ट्रेजरी फ्रंट ऑफिस’ के कामकाज की देखरेख करते थे, जहां लेनदेन निष्पादित करने और जोखिम प्रबंधन के लिए बाहरी ग्राहकों और बाजारों के साथ सीधे संपर्क किया जाता है।
खुराना ने सोमवार को बैंक के निदेशक मंडल को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा, ”हाल के दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रमों को देखते हुए मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।”
उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रमों के तहत आंतरिक वायदा एवं विकल्प सौदों के लिए गलत लेखांकन के चलते बैंक को हुए नुकसान का जिक्र किया।
उन्होंने पूर्णकालिक निदेशक, डिप्टी सीईओ और बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन के एक हिस्से के रूप में अपना पदभार छोड़ दिया है।
इंडसइंड बैंक ने सोमवार शाम को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि खुराना का इस्तीफा 28 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गया है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.