scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमदेशअर्थजगतटेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी से पारेषण परियोजना का अधिग्रहण करेगी इंडिग्रिड

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी से पारेषण परियोजना का अधिग्रहण करेगी इंडिग्रिड

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) इंडिग्रिड ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी से 460 करोड़ रुपये तक के उद्यम मूल्य पर अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना, एनईआरईएस XVI पावर ट्रांसमिशन लि. का अधिग्रहण करेगी।

यह परियोजना देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में, इंडिग्रिड की मौजूदा परिसंपत्तियों के करीब स्थित है। इसमें 1,400 एमवीए (मेगावोल्ट एम्पीयर) की कुल क्षमता वाला 400/220/132 केवी का एक सबस्टेशन और 45 किलोमीटर लंबी दोहरी-सर्किट ट्रांसमिशन लाइन शामिल है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इंडिग्रिड ने परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने और सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त होने के बाद, एनईआरईएस XVI पावर ट्रांसमिशन लि. का अधिग्रहण करने के लिए टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लि. (टीईईसीएल) के साथ पक्का समझौता किया है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने और सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद, यह कदम उठाया जाएगा।

बयान के अनुसार, परियोजना को दिसंबर, 2026 में चालू किये जाने की उम्मीद है।

इस परियोजना का क्रियान्वयन टीईईसीएल करेगी, जिसमें इंडिग्रिड सक्रिय निगरानी और सहायता प्रदान करेगी।

वाणिज्यिक परिचालन तिथि प्राप्त होने और आवश्यक मंजूरी प्राप्त होने के बाद, परियोजना का अधिग्रहण इंडिग्रिड द्वारा 460 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया जाएगा।

इंडिग्रिड के प्रबंध निदेशक हर्ष शाह ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण उच्च-गुणवत्ता वाली परियोजनाओं के माध्यम से अनुशासित वृद्धि की हमारी रणनीति को आगे बढ़ाता है।’’

पिछले कुछ वर्षों में, इंडीग्रिड ने टीईईसीएल से दो परिचालन ट्रांसमिशन परिसंपत्तियों का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया है, जबकि टीईईसीएल ने इंडिग्रिड की दो निर्माणाधीन परियोजनाओं में निवेश किया है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments