नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (इंडिग्रिड) 250 करोड़ रुपये में रायचूर शोलापुर ट्रांसमिशन कंपनी प्राइवेट लि. (आरएसटीसीपीएल) का अधिग्रहण करने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इंडिग्रिड ने बयान में कहा कि उसने रायचूर शोलापुर ट्रांसमिशन कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 30 जुलाई को शेयर खरीद करार (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
हालांकि, इस अधिग्रहण के लिए जरूरी मंजूरियां लेनी होंगी और अनुबंध की शर्तों को पूरा करना होगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘उसके निदेशक मंडल ने पटेल इंजीनियरिंग लि., सिम्प्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. तथा बीएस लि. से आरएसटीसीपीएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद करार किया है। पटेल इंजीनियरिंग लि. के पास आरएसटीसीपीएल की 33.34 प्रतिशत, सिम्प्लेक्स के पास 33.33 प्रतिशत और बीएस लि. के पास 33.33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।’’
भाषा अजय अजय रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.