नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 2,176.3 करोड़ रुपये रहा है। हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध और समग्र चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल के कारण कंपनी की आमदनी घटी है, जबकि इस अवधि के दौरान 12 प्रतिशत अधिक यात्रियों ने कंपनी के विमानों से उड़ान भरी।
इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी जून में 64.5 प्रतिशत थी। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,728.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 6.4 प्रतिशत बढ़कर 21,542.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 20,248.9 करोड़ रुपये थी।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि जून तिमाही महत्वपूर्ण बाहरी चुनौतियों से प्रभावित रही, जिससे पूरे विमानन क्षेत्र के लिए मुश्किलें खड़ी हुईं।
उन्होंने कहा, “उद्योग में इन व्यापक व्यवधानों के बावजूद, हमने जून, 2025 को समाप्त तिमाही में लगभग 11 प्रतिशत के शुद्ध लाभ मार्जिन के साथ 2,176.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।”
जून तिमाही में एयरलाइन का कुल खर्च 10.2 प्रतिशत बढ़कर 19,231.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि में ईंधन लागत 9.1 प्रतिशत घटकर 5,832.6 करोड़ रुपये रह गई।
कंपनी ने बयान में कहा, “तिमाही के लिए, हमारा यात्री टिकट से आय 17,791.7 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि थी। सहायक सेवाओं से आय 2,153.4 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 22.1 प्रतिशत है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.