नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) विमानन सेवा कंपनी इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 27 मार्च से आंध्र प्रदेश के कडप्पा से देश के दक्षिणी राज्यों के पांच शहरों के लिये उड़ान सेवा शुरू करेगी।
एयरलाइन ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एयरलाइन कडप्पा-चेन्नई, कडप्पा-विजयवाड़ा, कडप्पा-बेंगलुरु, कडप्पा-विशाखापत्तनम के बीच नई विशेष उड़ानें शुरू करेगी और कडप्पा-हैदराबाद के बीच नई उड़ान सेवा शुरू करेगी।’’
कंपनी के अनुसार, कडप्पा देश का 73वां शहर है जो इंडिगो की उड़ानों से जुड़ेगा।
कडप्पा-चेन्नई, कडप्पा-विजयवाड़ा और कडप्पा हैदराबाद मार्ग पर उड़ानों का परिचालन 27 मार्च से शुरू होगा जबकि कडप्पा-बेंगलुरु और कडप्पा-विशाखापत्तनम के मार्ग पर उड़ान सेवा 29 मार्च से शुरू होगी।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.