नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 10 और ए320 नियो श्रृंखला के विमानों का ऑर्डर देने का फैसला किया है।
ये विमान एयरलाइन द्वारा पूर्व में दिए गए 1,000 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त होंगे।
इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसके निदेशक मंडल ने सोमवार को अपनी बैठक में ‘‘एयरबस के साथ 10 अतिरिक्त ए320 नियो विमानों का ऑर्डर देने और खरीद समझौते में संशोधित करार को जोड़ने की मंजूरी दे दी है।’’
कंपनी ने बताया कि ‘‘ ये 10 विमान 2019 के मूल 300 विमान ऑर्डर का हिस्सा होंगे।’’
इंडिगो ने करीब दो महीने पहले एयरबस से 500 छोटे आकार के विमान खरीदने के लिए एक ऑर्डर देने की घोषणा भी की थी। यह एयरलाइन द्वारा अबतक की सबसे बड़ी विमान खरीद में से एक थी।
इंडिगो अभी 300 से अधिक विमानों का परिचालन करती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.