नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि वह 26 अक्टूबर से दिल्ली हवाई अड्डे के तीनों टर्मिनल से उड़ानें संचालित करेगी।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) में तीन टर्मिनल – टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 शामिल हैं- और नया टर्मिनल 2, आगामी 26 अक्टूबर से चालू होगा।
सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होती हैं।
एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि वह ‘‘टर्मिनल-2 से या के लिए 6ई 2000 – 6ई 2999 संख्या वाली उड़ानें, और टर्मिनल-3 से या के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रस्थानों के साथ, 6ई 5000 – 6ई 5999 संख्या वाली उड़ानें संचालित करेगी। अन्य सभी घरेलू उड़ानें टर्मिनल-1 से या के लिए संचालित होती रहेंगी।’’
इंडिगो, आईजीआईए से लगभग 1,700 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। यह प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
