scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडिगो जुलाई में मैनचेस्टर, एम्स्टर्डम के लिए उड़ानें शुरू करेगी

इंडिगो जुलाई में मैनचेस्टर, एम्स्टर्डम के लिए उड़ानें शुरू करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) एयरलाइन कंपनी इंडिगो जुलाई में पट्टे पर लिए गए बोइंग 787-9 विमानों के साथ मुंबई से मैनचेस्टर और एम्स्टर्डम के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। ब्रिटेन के इस शहर के लिए उड़ान सेवा के साथ एयरलाइन की लंबी दूरी की उड़ानों की भी शुरुआत होगी।

बुधवार को जारी बयान के अनुसार, अपने बेड़े के साथ-साथ विदेशी संपर्क का विस्तार कर रही एयरलाइन एक जुलाई से मुंबई-मैनचेस्टर (ब्रिटेन) उड़ान और दो जुलाई से मुंबई-एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) सेवा शुरू करेगी।

दोनों सेवाएं सप्ताह में तीन बार संचालित की जाएंगी।

इंडिगो ने कहा कि यह मैनचेस्टर की उड़ान के साथ भारत और उत्तरी ब्रिटेन के बीच सीधा संपर्क प्रदान करने वाली एकमात्र एयरलाइन होगी।

एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि लंबी दूरी की उड़ान इंडिगो की वैश्विक विस्तार यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

उन्होंने कहा, “हम मुंबई को मैनचेस्टर से जोड़ने वाली अपनी पहली लंबी दूरी की सेवा शुरू करने पर बहुत गर्व और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। यह कई मायनों में एक बहुत ही खास मार्ग है।”

आम तौर पर, लंबी दूरी की उड़ानों की अवधि कम से कम नौ घंटे होती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments