scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडिगो को जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,582 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

इंडिगो को जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,582 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,582.10 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में घाटा 986.7 करोड़ रुपये रहा था।

इंडिगो ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 19,599.5 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 17,759 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए शुद्ध घाटा 2,582.10 करोड़ रुपये रहा।

इसमें कहा गया, ‘‘ मुद्रा के प्रभाव को छोड़कर, इंडिगो ने 103.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 7,53.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।’’

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि कंपनी की अनुकूलित क्षमता तैनाती ने हमें मुद्रा उतार-चढ़ाव के प्रभाव को छोड़कर राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में सक्षम बनाया है। पिछले साल के परिचालन घाटे की तुलना में 104 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ हुआ है।

एयरलाइन कंपनी की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी सितंबर में 64.3 प्रतिशत थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments