scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडिगो की चाइना सदर्न एयरलाइंस के साथ ‘कोडशेयर’ साझेदारी की योजना

इंडिगो की चाइना सदर्न एयरलाइंस के साथ ‘कोडशेयर’ साझेदारी की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) विमान कंपनी इंडिगो ने चाइना सदर्न एयरलाइंस के साथ ‘कोडशेयर’ साझेदारी करने की योजना बनाई है। इसका मकसद चीन के शहरों के लिए बेहतर हवाई संपर्क विकल्प उपलब्ध कराना है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इंडिगो और चाइना सदर्न एयरलाइंस ने कोडशेयर साझेदारी एवं आपसी सहयोग समझौते के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए। हालांकि यह समझौता नियामक अनुमोदन के अधीन है।

आम तौर पर ‘कोडशेयर’ साझेदारी किसी विमान कंपनी को अपने साझेदार वाहक पर एक ही टिकट पर अपने यात्रियों को बुक करने की अनुमति देती है।

इंडिगो ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य भारत व चीन के बीच दोनों विमान कंपनियों के संयुक्त नेटवर्क पर यात्रा करने वाले ग्राहकों को ‘चेक-इन’ प्रक्रिया के अलावा अन्य सुविधाओं के माध्यम से बेहतर यात्रा विकल्प आदि प्रदान करना है।

गौरतलब है कि इंडिगो ने 10 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चीन के ग्वांगझोउ तक की सीधी उड़ानें शुरू कर दी। कोलकाता के बाद दिल्ली ऐसा दूसरा शहर है, जहां से इंडिगो ने ग्वांगझोउ के लिए सीधी उड़ानें शुरू की हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments