नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनकी पत्नी ने बृहस्पतिवार को मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में अपनी 2.74 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में 2,005 करोड़ रुपये में बेच दी है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर हुए थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल ने कुल 1.05 करोड़ शेयरों की बिक्री की जो इंटरग्लोब एविएशन में 2.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयरों की बिक्री 1,886.47- 1,901.34 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई। इस तरह इस पूरे सौदे का मूल्य 2,004.77 करोड़ रुपये रहा।
गंगवाल ने फरवरी, 2022 में कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में अपनी हिस्सेदारी को धीरे-धीरे कम करेंगे।
गंगवाल ने राहुल भाटिया के साथ मिलकर इंडिगो की स्थापना किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन कंपनी के रूप में की थी।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.