scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडिगो ने उपद्रवी यात्री पर उड़ान प्रतिबंध लगाया

इंडिगो ने उपद्रवी यात्री पर उड़ान प्रतिबंध लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) इंडिगो ने शुक्रवार को मुंबई-कोलकाता उड़ान में एक सह-यात्री को थप्पड़ मारने वाले यात्री पर उड़ान प्रतिबंध लगा दिया है।

एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना उड़ान संख्या 6ई138 में हुई और विमान उतरने के बाद आरोपी को कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। आरोपी को उद्दंड भी घोषित किया गया।

एयरलाइन ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उचित जांच के बाद, उपद्रवी ग्राहक से जुड़ी घटना के बारे में औपचारिक रूप से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘उड़ानों में इस तरह के उपद्रवी व्यवहार को हतोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, नियामक प्रावधानों के अनुसार, उस व्यक्ति को इंडिगो की किसी भी उड़ान से सफर करने से रोक दिया गया है।’’ उड़ान प्रतिबंध की अवधि का तुरंत पता नहीं चल सका है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया, जिसमें अपनी सीट पर बैठे एक यात्री ने गलियारे में बैठे एक अन्य यात्री को अचानक थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह रोने लगा और उसे उस जगह से हटा दिया गया।

इसके अलावा, चालक दल के एक सदस्य को सीट पर बैठे यात्री से ‘ऐसा मत करो’ कहते हुए सुना गया, जबकि एक अन्य यात्री ने पूछा कि उसने थप्पड़ क्यों मारा और उसे किसी को मारने का कोई अधिकार नहीं है।

एक यात्री को यह भी कहते हुए सुना गया कि जिस व्यक्ति को मारा गया था, उसे घबराहट के साथ दौरा पड़ रहा था।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments