scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत की व्यापार को चीन पर निर्भरता देश की सुरक्षा के लिए खतरा : मित्रा

भारत की व्यापार को चीन पर निर्भरता देश की सुरक्षा के लिए खतरा : मित्रा

Text Size:

कोलकाता, 24 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने भारत में चीन के बढ़ते निर्यात को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए इसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान मुख्य सलाहकार मित्रा ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

मित्रा ने दावा किया कि 2014 की तुलना में चीन से आयात पर भारत की निर्भरता दोगुना हो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन पर भारत की निर्भरता अगले साल सितंबर में नयी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग की ‘मोना लिसा’ मुस्कान को और बढ़ाएगी।”

भारत में चीनी निर्यात लगभग 31 प्रतिशत बढ़ा है।

मित्रा ने ट्वीट में कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी शासन का ‘चीन पर निर्भरता’ यहां की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। चीन से आयात पर हमारी निर्भरता 2014 के 60 अरब डॉलर से दोगुनी होकर 2022 में 120 अरब डॉलर हो जाएगी।’’

चीनी सीमा शुल्क द्वारा जारी व्यापार आंकड़ों के अनुसार, दोनों देशों की सीमाओं पर तनाव के बावजूद द्विपक्षीय व्यापार में तेजी जारी है। यह 2022 के पहले नौ महीनों (जनवरी-सितंबर) में लगातार दूसरे साल 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। वहीं भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 75 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।

भाषा रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments