scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतब्राजील में उत्पादन घटने से भारत का चीनी निर्यात बढ़कर एक करोड़ टन पर पहुंचेगा : रिपोर्ट

ब्राजील में उत्पादन घटने से भारत का चीनी निर्यात बढ़कर एक करोड़ टन पर पहुंचेगा : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 30 मई (भाषा) देश का चीनी निर्यात अक्टूबर से शुरू होने वाले 2022 के चीनी सत्र में बढ़कर 90 लाख से एक करोड़ टन पर पहुंचने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील में प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों की वजह से चीनी उत्पादन में गिरावट आई है जिसके चलते भारत से इसका निर्यात बढ़ने की उम्मीउ है।

इंडिया रेटिंग्स (इंड-रा) की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिकूल मौसम स्थिति और कटाई में देरी के कारण ब्राजील में चीनी के कम उत्पादन (जो मई, 2022 के मध्य में समाप्त पहले डेढ़ माह में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है) की वजह से चीनी सत्र 2022 में कुल निर्यात बढ़कर 90 लाख टन से एक करोड़ टन पर पहुंच जाएगा। चीनी सत्र 2021 में निर्यात 72 लाख टन रहा था।

इंड-रा की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील चीनी का सबसे बड़ा निर्यातक है, जिसकी वैश्विक व्यापार में 35-45 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। चालू सत्र में इसके निर्यात में गिरावट से भारत की हिस्सेदारी लगभग 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

हालांकि, इंड-रा का मानना ​​​​था कि थाइलैंड में लगातार दो सत्र में उत्पादन में गिरावट के बाद से उत्पादन फिर बढ़ा है। ऐसे में भारत का निर्यात एक करोड़ टन से अधिक नहीं होगा।

इस बीच, उत्पादन में गिरावट के लगातार दो सत्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय चीनी की कीमतें अप्रैल, 2022 में 20 सेंट प्रति पाउंड के पांच साल के उच्चस्तर पर पहुंच गईं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments