दुबई, 12 मार्च (भाषा) केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत में इस्पात का उत्पादन आने वाले वर्षों में बढ़ेगा क्योंकि कबाड़ सामग्री का पुनर्संसाधन का पैमाना बढ़ा दिया गया है।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से यहां कहा कि भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) के तहत भारत के लिए संयुक्त अरब अमीरात से कबाड़ आयात करना आसान होगा, फिर इस सामग्री का कीमती औद्योगिक धातुओं के लिए पुनर्चक्रण किया जाएगा।
उन्होंने कहा,‘‘सीईपीए समझौता करने से दोनों देशों के इस्पात उत्पादकों के बीच सहयोग तथा समर्थन और बढ़ेगा।’’
मंत्री ने कहा कि भारत 11.8 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन कर रहा है और 2030 तक उसकी योजना 30 करोड़ टन इस्पात उत्पादन की है।
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.