scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत का इस्पात उत्पादन 2021 में 18 फीसदी बढ़कर 11.8 करोड़ टन हुआ

भारत का इस्पात उत्पादन 2021 में 18 फीसदी बढ़कर 11.8 करोड़ टन हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन वर्ष 2021 में 18 फीसदी बढ़कर 11.8 करोड़ टन हो गया, वहीं इस मामले में विश्व में अगुआ चीन में इस्पात उत्पादन तीन फीसदी घटकर 103.28 करोड़ टन हो गया।

वैश्विक उद्योग संगठन वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दूसरे बड़े इस्पात उत्पादक देश भारत ने 2020 में 10.03 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन किया था वहीं चीन ने इसी अवधि में 106.47 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन किया।

वर्ल्डस्टील ने कहा, ‘‘2021 में विश्व में कच्चे इस्पात का कुल उत्पादन 195.05 करोड़ टन था जो 2020 के कुल उत्पादन 188.04 करोड़ टन से 3.7 फीसदी अधिक है।’’

इस रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में जापान ने 9.63 करोड़ टन इस्पात उत्पादन किया, 2020 में उसने 8.32 करोड़ टन इस्पात उत्पादन किया। अमेरिका का उत्पादन इस वर्ष 8.6 करोड़ टन रहा जो इससे एक वर्ष पहले 7.27 करोड़ टन था।

रूस का उत्पादन 7.6 करोड़ टन, दक्षिण कोरिया का 7.06 करोड़ टन, तुर्की का 4.04 करोड़ टन, जर्मनी का 4.01 करोड़ टन रहा।

भाषा

मानसी प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments