नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 2030 तक लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार देने की क्षमता है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में सबसे अधिक नौकरियां लघु स्तर की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं से पैदा होंगी।
ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (सीईईडब्ल्यू), प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद (एनआरडीसी) और हरित रोजगार के लिए कौशल परिषद (एससीजीजे) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी स्वतंत्र अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत का नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र संभावित रूप से 2030 तक लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार दे सकता है। यह इस क्षेत्र द्वारा पहले लगाये 1.1 लाख के अनुमान से दस गुना अधिक है।
सीईईडब्ल्यू-एनआरडीसी-एससीजीजे विश्लेषण ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार पर महामारी के प्रतिकूल प्रभाव का भी जिक्र किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में ज्यादातर नए कर्मचारी छत पर लगाने वाली सौर श्रेणी में काम कर रहे थे। वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में इस क्षेत्र की क्षमता सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़ी है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.