scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदुनिया भर में भारत की विनिर्माण लागत सबसे कम: रिपोर्ट

दुनिया भर में भारत की विनिर्माण लागत सबसे कम: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) चीन और वियतनाम को पीछे छोड़ते हुए भारत ने दुनिया भर में सबसे कम ‘विनिर्माण लागत’ वाले देश का दर्जा हासिल किया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

हालांकि ‘अनुकूल कर वातावरण’ और ‘पारदर्शी सरकारी नीतियां’ जैसी श्रेणियों में भारत का प्रदर्शन लचर रहा है।

‘यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट’ के अनुसार 85 देशों के बीच समग्र मूल्यांकन में भारत को 31वां स्थान मिला है।

रिपोर्ट में कहा गया कि सस्ते विनिर्माण की उप-श्रेणी में भारत को 100 प्रतिशत अंक मिले है। दूसरी ओर उप-श्रेणी ‘अनुकूल कर वातावरण’ में 100 में से 16.2 अंक, ‘भ्रष्ट नहीं’ में 100 में से 18.1 अंक और उप-श्रेणी ‘पारदर्शी सरकारी नीतियों’ में 100 में से 3.5 अंक मिले है।

सकल मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ देश का दर्जा स्विट्जरलैंड को मिला। इसके बाद जर्मनी, कनाडा, अमेरिका और स्वीडन का स्थान है।

भाषा पाण्डेय जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments