मुंबई, सात जुलाई (भाषा) भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या चालू वित्त वर्ष में कोविड-पूर्व के 96-97 प्रतिशत यानी 32.9 से 33.2 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बृहस्पतिवार को यह अनुमान लगाया है।
इक्रा ने कहा कि जून में हवाई यात्रियों की संख्या पहले ही कोविड-पूर्व के 79 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
भारत में अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानें इस साल 27 मार्च को दो वर्ष के अंतराल के बाद शुरू हुईं।
इक्रा ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि मार्च, 2024 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात कोविड-पूर्व (2020-21) के स्तर को पार कर जाएगा।’’
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि घरेलू हवाई यातायात में सुधार जून में कुछ कम हुआ है। जून में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2.11 करोड़ रही है, जो कोविड-पूर्व की तुलना में 91 प्रतिशत बैठता है। वहीं अप्रैल और मई में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्व का 98 प्रतिशत रही थीं।
हालांकि, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या में पिछले तीन माह के दौरान लगातार सुधार देखने को मिला है। यह जून में कोविड-पूर्व के 79 प्रतिशत पर पहुंच गया।
इक्रा ने कहा कि जून, 2022 में कुल हवाई यातायात कोविड-पूर्व के 88 प्रतिशत पर रहा।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.