scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत का अंतरिम बजट चुनावी वर्ष में जिम्मेदार वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है:यूएसआईएसपीएफ

भारत का अंतरिम बजट चुनावी वर्ष में जिम्मेदार वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है:यूएसआईएसपीएफ

Text Size:

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, छह फरवरी (भाषा) यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने अंतरिम बजट में निरंतरता तथा वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की और कहा कि चुनावी वर्ष में यह बजट जिम्मेदार राजकोषीय प्रबंधन को दर्शाता है।

यूएसआईएसपीएफ ने बढ़ते अमेरिकी-भारत वाणिज्यिक संबंधों की पृष्ठभूमि में बुनियादी ढांचे, समावेशी वृद्धि तथा राजकोषीय प्रबंधन पर सरकार के निरंतर ध्यान देने की भी सराहना की।

वित्त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था।

यूएसआईएसपीएफ ने एक बयान में कहा,‘‘ एक अंतरिम, चुनाव-पूर्व बजट के तौर पर इसमें कोई बड़ी नीतिगत घोषणा नहीं है, यह चुनावी वर्ष में जिम्मेदार राजकोषीय प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करता है। ’’

बजट अनुमानों के अनुसार, आगामी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटा कम होकर 5.1 प्रतिशत रहेगा और जीडीपी वृद्धि दर 6-7 प्रतिशत के बीच रहेगी।

यूएसआईएसपीएफ ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि राजकोषीय समेकन के ढांचे के भीतर ये प्राथमिकताएं भारत की व्यापक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, सरकारी उधार लेने की लागत कम करने और बढ़े हुए विदेशी व्यापार तथा निवेश का समर्थन करने में मदद करेंगी जो अमेरिका-भारत साझेदारी की नींव है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘ बढ़ते अमेरिका-भारत वाणिज्यिक संबंधों की पृष्ठभूमि में हम बुनियादी ढांचे, समावेशी वृद्धि तथा जिम्मेदार राजकोषीय प्रबंधन पर सरकार के निरंतर ध्यान देने की सराहना करते हैं।’’

सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने के लिए बजट में पूंजीगत व्यय को 11.1 प्रतिशत बढ़ाकर 133.9 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है।

यूएसआईएसपीएफ के अनुसार, ये सभी कदम इन क्षेत्रों में निजी निवेश को आकर्षित करने में मदद करेंगे, जिसमें अमेरिका से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी शामिल है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments