scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत की ईंधन मांग में सुधार जारी रहेगा: फिच

भारत की ईंधन मांग में सुधार जारी रहेगा: फिच

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के साथ ही आर्थिक गतिविधियां तेज होने से चालू तिमाही में भारत में ईंधन मांग में सुधार जारी रहेगा। फिच रेटिंग्स ने यह अनुमान लगाया है।

फिच ने हालांकि चेतावनी दी है कि संक्रमण के मामले बढ़ने और अर्थव्यवस्था तथा गतिशीलता पर इसके असर की आशंका के चलते जोखिम भी बने हुए हैं।

मांग में सुधार से ज्यादातर तेल विपणन कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी तथा कीमतों में तेजी के चलते तेल और गैस कंपनियों की वित्तीय सेहत में सुधार की उम्मीद है।

फिच रेटिंग्स ने सोमवार कहा, ‘‘मार्च में खत्म होने वाली वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में मामूली मजबूती बनी रहेगी, क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों में ढील से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।’’

फिच ने कहा कि चौथी तिमाही में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग महामारी से पहले के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है, हालांकि पूरे वित्त वर्ष की मांग अभी भी 2-4 प्रतिशत कम है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments