scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत का अमेरिका को निर्यात लगातार दूसरे महीने अक्टूबर में 8.58 प्रतिशत घटकर 6.3 अरब डॉलर पर

भारत का अमेरिका को निर्यात लगातार दूसरे महीने अक्टूबर में 8.58 प्रतिशत घटकर 6.3 अरब डॉलर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका को भारत का वस्तु निर्यात अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने 8.58 प्रतिशत घटकर 6.3 अरब डॉलर रहा है। अमेरिका के 50 प्रतिशत के भारी शुल्क के कारण निर्यात कम हुआ है।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वहीं, आयात 13.89 प्रतिशत बढ़कर 4.46 अरब डॉलर हो गया।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान, अमेरिका को देश का निर्यात 10.15 प्रतिशत बढ़कर 52.11 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 9.73 प्रतिशत बढ़कर 30 अरब डॉलर रहा।

अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया है। दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। भारतीय टीम व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका में है।

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘उच्च शुल्क के बावजूद हम अपनी स्थिति बनाए रखने में सक्षम रहे हैं।’’

भारत के एक अन्य प्रमुख व्यापार साझेदार, चीन को भारत का निर्यात अक्टूबर में 42.35 प्रतिशत बढ़कर 1.62 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि अप्रैल-अक्टूबर 2025-26 में यह 24.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10.03 अरब डॉलर रहा।

अक्टूबर में पड़ोसी देश से आयात 15.63 प्रतिशत बढ़कर 11.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि इस वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान यह 11.88 प्रतिशत बढ़कर 74 अरब डॉलर रहा।

संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, बांग्लादेश, सिंगापुर, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, इटली, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण कोरिया और मलेशिया भी उन देशों में शामिल थे, जिनके निर्यात में समीक्षाधीन महीने के दौरान भारत से नकारात्मक वृद्धि देखी गई।

हालांकि, हांगकांग और स्पेन को निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

आयात के मोर्चे पर, अक्टूबर में रूस, सऊदी अरब, इराक, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और ताइवान से आयात में गिरावट आई।

हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, जापान, मलेशिया, ब्रिटेन और थाइलैंड से आयात में वृद्धि हुई।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments